इन दिनों आईफा 2015 से आ रही खबरें काफी चर्चा में हैं। एक और खबर ये भी है कि शो में शामिल रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को अपनी उस गलती का अहसास हो गया है जिसमें उन्होंने 'एआईबीं रोस्ट' में शामिल होकर भद्दी गालियों के लेन-देन में भागीदारी निभाई थी। रणवीर और अर्जुन ने इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर माफ़ी मांगी है।
उन्होंने कहा, "हमने कुछ एेसा किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इस कार्यक्रम में हम और एक बहुत प्रसिद्ध निर्देशक करण जौहर शामिल थे। कई लोगों ने इसके बारे में कई बातें कही और हमारे खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई। राजनेता नाराज थे।"
सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ गुंडे की यह जोड़ी काफी मजकियाँ अंदाज में भी नजर आई इन्होने न सिर्फ अपना खुद का बल्कि रणबीर कपूर की 'बॉम्बे वेलवेट', आमिर खान समेत खुद का भी जमकर मजाक उड़ाया।
दोनों ने खुद पर सभी को हंसने का मौका देते हुए कहा, "हम 'गुंडे' को लेकर माफी मांगते हैं।"
यहाँ तक कि दोनों ने आमिर खान को भी नहीं बख्शा और उन्हें निशाना बनाते हुए कहा, "हमें माफ करना, आे आमिर खान। हम कभी नहीं लेंगे रीमा लागू और फरीदा जलाल का नाम।"
Monday, June 08, 2015 16:30 IST