'भूत', 'सरकार' एवं 'सत्या' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने रविवार को अपनी नई हिंदी फिल्म 'सीक्रेट' का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया।
'सीकेट्र' एक अर्से के बाद हिदी फिल्मों में राम गोपाल वर्मा की वापसी है। उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'सत्या 2' (2013) थी। राम गोपाल वर्मा (53) ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। एक मोबाइल फोन प्यार एवं शादी के साथ क्या कर सकता है, 'सीक्रेट' इसी बारे में है।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "डेढ़ साल बाद मेरी पहली हिंदी फिल्म 'सीक्रेट' हाजिर है।"
पहले इस फिल्म का नाम 'द अफेयर' था। इसमें सचिन जोशी, कायनात अरोड़ा, टिस्का चोपड़ा, मकरंद देशपांडे और मीरा चोपड़ा हैं।
'सीक्रेट' के पोस्टर की टैगलाइन है-'हर विवाहित आदमी का एक अफेयर होता है, जो उसके मोबाइल में छिपा होता है।"
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होनी अभी बाकी है।
Tuesday, June 09, 2015 11:34 IST