रेमो डिसूजा अपने निर्देशन की अगली फिल्म `एबीसीडी 2″ लेकर हाजिर हैं। उनका कहना है कि वह इसे इसके पहले भाग 'एबीसीडी: ऎनीबॉडी केन डांस' की टीम की बदौलत ही बना पाए।
'एबीसीडी 2' के प्रचार के लिए रेमो, वरूण धवन एवं इसकी नृत्य तिक़डी सुशांत, राधव व धर्मेश डांस रियलिटी शो `नच बलिए` के सेट पर पहुंचे। इस दौरान रेमो ने `एबीसीडी` की सफलता का श्रेय अपनी इस डांस टीम को दिया।
उन्होंने कहा, "सुशांत, राघव और धर्मेश मेरी टीम हैं। मैं इन्हीं लोगों की वजह से 'एबीसीडी' बना पाया। मैं जब इनसे पहली बार मिला तो मैंने सोचा कि हमें भारत के कुछ प्रतिभाशाली डांसर मिले हैं, ऎसे में हम एक डांस वाली फिल्म क्यों नहीं बना सकते।"
रेमो ने कहा, धर्मेश से मिलने से पूर्व मैं सिर्फ रेमो था, लेकिन उनसे मिलकर मुझे 'सर' की उपाधि मिल गई। अब लोग मुझे रेमो सर बुलाते हैं।"
'एबीसीडी 2' 19 जून को रिलीज हो रही है।
Wednesday, June 10, 2015 10:26 IST