शाहिद कपूर भले ही मीरा राजपूत से अपनी शादी की खबरों को छुपा-छुपा कर रख रहे हो। लेकिन कोई न कोई इन्फ्रोमेशन लीक हो ही जाती है।फिलहाल जो बात सामने आई है वह यह कि शाहिद की शादी में सिर्फ और सिर्फ वेज खाना ही होगा।
एक सूत्र के अनुसार, "इस मौके पर सिर्फ सादा और शुद्ध शाकाहारी खाना ही बनेगा। ज्ञात हो तो शाहिद कपूर का परिवार और मीरा का परिवार राधास्वामी के मजबूत अनुयायियों में से एक हैं। यहाँ तक कि शाहिद से मीरा की मुलाकात भी राधास्वामी जी के सत्संग के दौरान ही हुई थी। माना जा रहा है कि दोनों का मेल गुरूजी के आशीर्वाद से ही हुआ था। ऐसे में गुरूजी भी दोनों की शादी में शामिल होंगे। जिसके चलते मेन्यू में सिर्फ और सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही शामिल किया गया है।"
कहा जा रहा है कि दोनों की शादी दिल्ली में ही 10 जुलाई को होने जा रही है। जहां शादी की रस्मों में सिर्फ घर के मुख्य सदस्य ही शामिल होंगे वहीं शादी के रिशेप्सन में बाकी सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया जाएगा।
Friday, June 12, 2015 09:30 IST