सिद्धार्थ मल्होत्रा जो आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार के छोटे भाई के किरदार में नजर आएँगे उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर बहुत नर्वस थे कि वह अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ ने कहा, "अक्षय लंबे समय से मुक्केबाजी और एक्शन करते आ रहे हैं। चूंकि इस तरह की मेरी यह पहली फिल्म है इसलिए उनके साथ काम करते समय मैं बहुत घबराया हुआ था।"
"मुझे बहुत सी चिंता और घबराहट थी लेकिन मैंने अक्षय और जैकी श्रॉफ से बहुत कुछ सीखा है। वह जिस तरह से अपने काम को करते हैं उस से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा, "अक्षय पंजाबी में चुटकुले सुनाते थे। उनकी पंजाबी बहुत कमाल की है। मैं भी इसे उनसे सीखना चाहता हूँ।"
सिद्धार्थ ने फिल्म में अपने लुक के बारे में बताते हुए कहा, "करण ने मुझे एक 6 फुट के पहलवान की फोटो दिखाई, जो गंजा था। मुझे उसके जैसा ही दिखना था। बस गंजा नहीं होना था। मैंने इसके लिए 10 किलो वजन बढ़ाया। यह बहुत मुश्किल था। हमारे पास अमेरिका की एक टीम थी, जिसने एक शानदार शारीरिक संरचना पाने में बहुत सहायता की। हमने सही बॉडी पाने के लिए पूरे 4 महीने मेहनत की।
वहीं सिद्धार्थ को अपनी अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए वजन घटना भी पड़ेगा। उन्होंने बताया, "मैंने वजन बढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया और अब मुझे इसे घटाना पड़ेगा। क्योंकि मुझे इसे ऐसे ही रखने की अनुमति नहीं है। लेकिन इसका एक रास्ता है और मेरा ट्रेनर इसमें मेरी मदद करेगा।"
Friday, June 12, 2015 17:30 IST