कोरियोग्राफ-निर्देशक रेमो डिसूजा ने नए डांस रियलिटी शो 'डांस+' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस शो में किसी जाने-माने डांसर के होने की उम्मीद न करें।
रेमो ने एक बयान में कहा, "डांस+' का प्रारूप एकदम अलग है। इसमें कोई जाना-माना चेहरा नहीं होगा। इसमें देश के लोग प्रतिभाग करेंगे। मैं आज जनता के बीच से भारत की अगली नृत्य प्रतिभा चुनूंगा। इसमें बहुत सारा नृत्य होगा और सिर्फ अच्छा नर्तक विजेता बनेगा।"
रेमो 'डांस+' शो के 'सुपर जज' होंगे। शो के लिए ऑडिशन 13 शहरों में होंगे।
Saturday, June 13, 2015 13:30 IST