दरअसल यह सेट उन्होंने बनाया है बॉम्बे हाईकोर्ट का। हालाँकि फिल्म निर्माता हाईकोर्ट में ही फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे लेकिन सुरक्षा को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें इसके बजाय शूटिंग सेट का निर्माण करना पड़ा। हाईकोर्ट का यह शूटिंग कार्यक्रम 19 जून से शुरू होगा।
फिल्म निर्देशक के सह-निर्देशक नदीम शाह का कहना है, "कोर्टरूम के जो सीक्वेंस हैं वह फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण सीक्वेंस हैं और इसके लिए हमें कई महीनों तक तैयारी करनी पड़ी। पहले जो हमारी योजना थी वह थी बॉम्बे हाईकोर्ट में शूट करने की, लेकिन वह सुरक्षात्मक चुनाव नहीं था।वहां ऐश्वर्या का होना बहुत सी भीड़ जमा करा सकता था और हमें वहां और ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम करने पड़ते। वहीं कोर्ट में शूट करने के लिए अनुमति की प्रक्रिया भी काफी लम्बी थी। इसी लिए हमने फिल्म सिटी में एक कोर्ट बनाने का फैंसला लिया।"
इस महंगे से सेट के बारे में सूत्र ने बताया, "हम सेट का माहोल जितना सम्भव हो सके कोर्ट के जैसा ही बनाना चाहते थे। हम चाहते थे कि यह जितना हो सके उतना वास्तविक लगे। इस सेट की कुल कोस्ट 80 लाख आई।लेकिन हाँ अगर आप कुछ वास्तविक दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक निश्चित राशि देनी पड़ेगी।