नवोदित चेहरों को लेकर 'यारियां' से निर्देशन की शुरुआत कर चुकी दिव्या खोसला अपनी अगली फिल्म 'सनम रे' में व्यस्त हैं। वह कहती हैं कि यामी गौतम और उर्वशी रौतेला जैसे 'नए' चेहरों को लेकर निर्देशन करना मजेदार है।
यहां एक फैशन स्टोर के लांच पर दिव्या ने कहा, "मैं अभी लद्दाख में अपनी फिल्म के शूटिंग शेड्यूल से लौटी हूं। यामी गौतम और उर्वशी रौतेला एक तरह से नवोदित अभिनेत्रियां हैं, इसलिए मैं बतौर निर्देशक उनकी संभावनाओं को बाहर लाने की कोशिश कर रही हूं और यह चीज बहुत मजेदार लगी।"
'सनम रे' में पुलकित सम्राट और ऋषि कपूर भी हैं।
Wednesday, June 24, 2015 13:30 IST