वह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 'मोहल्ला अस्सी' के गालियों वाले कथित ट्रेलर पर भड़की वाराणसी की एक संस्था ने सनी देओल और इसके निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
रवि किशन ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, "इंटरनेट पर मौजूद ट्रेलर एक असंपादित वीडियो है। मैं हैरान हूं कि ट्रेलर संपादनक कक्ष से चोरी होकर इंटरनेट पर कैसे पहुंचा। हमने फिल्म से जुड़ी चीजें पर्दे में रखने की पूरी कोशिश की थी। मुझे नहीं मालूम कि फिल्मों को नुकसान पहुंचाने वाले ये अपराधी किस तरह की सोच रखते हैं।
फिल्म के एक दृश्य में भोलेनाथ का वेश धरे एक व्यक्ति द्वारा गालियां बकने पर उन्होंने कहा, "यह दृश्य यकीनन फिल्म में नहीं दिखेगा, क्योंकि मैं खुद भगवान शिव का परम भक्त हूं। अगर आप काशीनाथ सिंह के उपन्यास पढ़ें, तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि इस तरह के दृश्य क्यों फिल्माए गए हैं।"