क्या सच में मुश्किल है रोहित के साथ काम करना?

Thursday, July 02, 2015 10:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान हाल ही में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही एक्शन कॉमेडी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग का बुल्गारिया शेड्यूल निपटा कर लौटे हैं। एक इवेंट के दौरान मजाकिया लहजे में उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म के सेट पर रोहित शेट्टी का वक्त का पाबंद होना उनके लिए दिक्कतभरा साबित हुआ।

उन्होंने कहा, 'मैं तो हमेशा यह मानता रहा कि मैं हर दम वक्त पर होता हूं, मगर दूसरों के मुताबिक शायद ऐसा नहीं है।' शाहरुख खान ने हल्के लहजे में कहा 'निर्देशक के रूप में रोहित शेट्टी टाइम के पक्के हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल है। वो वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता।'

उन्होंने आगे कहा, 'असल में तो अधिकतर निर्देशक, एक्टर्स के मुकाबले वक्त के पक्के होते हैं। पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही हैं।' शाहरुख खान और रोहित शेट्टी इससे पहले 2013 में आई 'चेन्न्ई एक्सप्रेस' में साथ काम कर चुके हैं और उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 'दिलवाले' शाहरुख खान के साथ काजोल की सुपरहिट जोड़ी भी देखने को मिलेगी।
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT