सच्चाई से प्रेरित फिल्म है मसान : नीरज

Friday, July 03, 2015 13:30 IST
By Santa Banta News Network
छोटे शहरों की सामाजिक कुरीतियों के दर्शाती फिल्म 'मसान' को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। फिल्म के निर्देशक नीरज घेवन ने कहा कि इस फिल्म के लिए वास्तविक जीवन से प्रेरणा मिली थी। नीरज इस फिल्म से निर्देशन में पदार्पण कर रहे हैं।

घेवान ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मेरा सिनेमा प्राय: सत्यजीत रे, शेखर कपूर से प्रभावित होता है। लेकिन इस फिल्म के लिए मुझे बेल्जियम के डार्डेन बंधुओं (जीन पियरे डार्डेन और ल्यूक डार्डेन) से मदद मिली। उन्होंने कहानी लेखन में मेरी बहुत मदद की। इन दोनों भाइयों ने भी अपनी फिल्मों में समाज के कामकाजी वर्ग व आधुनिक संकट को दर्शाया है।"

उन्होंने कहा, "प्रेरणा घाट हैं। कहानी बहुत असली है, इसलिए वास्तविकता हमें प्रेरित करती है।"


फिल्म की कहानी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म दो महिलाओं के जीवन के माध्यम से भारतीय समाज के बुरे पक्ष को दिखाती है।

जागरण फिल्म महोत्सव के छठे संस्करण में फिल्म निर्माण के अपने अनुभव पर बातचीत करते हुए निर्देशक ने फिल्म बनाते समय अपने अनुभवों के बारे में बताया।

24 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में संजय मिश्रा, रिचा चड्ढा, स्वेता त्रिपाठी और विकी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT