राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'मैडमजी' के ठंडे बस्ते में जाने की अफवाहों का यह कहते हुए खंडन किया है कि यह फिल्म जरूर बनेगी।
उन्होंने प्रियंका से खफा होने की अटकलों को भी दरकिनार किया। मधुर ने अपनी आगामी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' के लिए रखे गए एक खास फैशन शो में मीडिया को बताया, "मैं और प्रियंका(चोपड़ा) पूर्व में 'मैडमजी' पर विचार-विमर्श कर चुके हैं। फिल्म अपने विषय के चलते मेरे दिल के बेहद करीब है।"
फिल्म के निर्माण में हो रही देरी के बारे में उन्होंने कहा, "प्रियंका 'गंगाजल 2' और अपने हॉलीवुड धारावाहिक 'क्वांटिको' में व्यस्त हो गईं, इसलिए इसे बनाना संभव नहीं था। मैं फिल्म (मैडमजी) के लिए 60 दिनी शेड्यूल के इंतजार में हूं।"
ऐसी खबरें थीं कि प्रियंका इस फिल्म को लेकर मधुर को अर्से से इंतजार कराती आ रही हैं और क्योंकि वह इस फिल्म की निर्माता भी हैं और मधुर इसके लिए ज्यादा मेहनताना मांग रहे हैं, इसलिए प्रियंका ने इसे साइड कर दिया है।
ऐसी भी अटकलें थीं कि मधुर इंतजार कराए जाने की वजह से प्रियंका से खफा हो गए और 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने की सोची।
मधुर ने हालांकि, अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "प्रियंका मेरा परिवार और मेरा घरौंदा है। हमारे बीच ऐसी कोई कड़वाहट नहीं है, जैसी आपने दिखाई है।"
Tuesday, July 21, 2015 20:30 IST