अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत आगामी फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया। करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत कुश्ती के अखाड़े से होती है। इसमें दिखाया जाता है कि कैसे दो भाई एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते हैं।
फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, 'ब्रदर्स' का ट्रेलर 80 लाख बार देखा गया। 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।' करण मल्होत्रा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की निर्माता हीरू यश जौहर (करण जौहर की मां) और एंडेमोल इंडिया हैं।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिज और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह हॉलीवुड फिल्म 'वॉरीअर' का हिन्दी रूपांतरण है।
Thursday, July 30, 2015 11:30 IST