फिल्म चौथे हफ्ते में भी अच्छा कारोबार कर रही है और इसने सोमवार को 2.75 करोड रूपये की कमाई की। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जहां सलमान काफी लोकप्रिय हैं, फिल्म 77.5 लाख डॉलर कमा चुकी है और देश में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गयी है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि 'बजरंगी भाईजान' अब भी अच्छी प्रदर्शन कर रही है। कुल 294.98 करोड रूपये का व्यापार कर चुकी है। रविवार तक 'बजरंगी भाईजान' भारत से बाहर 150.54 करोड रूपये कमा चुकी थी।
सलमान ने सबसे पहले अपनी ही फिल्म 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' का रिकॉर्ड भी तोडा है। फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है। सलमान जल्द ही आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आनेवाले हैं। फिल्म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं।