बॉलीवुड के दो बड़े स्टार के फिल्मों की भिड़ंत अगले साल बॉक्स ऑफिस पर हो सकती है।
शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान खान की 'सुल्तान' अगले साल ईद पर रिलीज होनी है।
फिल्म 'रईस' के निर्माता रितेश सिधवानी ने इस पर बात करते हुए बताया कि दोनों फिल्मों के निर्माता फिल्म रिलीज की तारिख पर बैठ कर बातचीत करेंगे, ताकि डेट्स के टकराव से बचा जा सके।
आगे बताते हुए रितेश ने कहा कि पहले दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाए, इसके बाद इसपर हम बातचीत करेंगे।
इन डेट्स के बीच पहले कई फिल्मों की घोषणा हुई थी, पर उनकी तारीखें फिलहाल टाल दी गई हैं। इन फिल्मों के टक्कर के बारे में फरहान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ईद अगले साल है और हमारे फिल्म की 20 दिनों की शूटिंग ही शेषहै।
हम इसपर काम कर रहे हैं ताकि अगले साल ईद पर इसे रिलीज कर सकें। सुल्तान के टीम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे भी अपनी फिल्म ईद के आस-पास ही रिलीज करना चाहेंगे। पहले वे अपने फिल्म की शूटिंग तो शुरु करें। फिर देखा जाएगा।
Sunday, August 09, 2015 10:30 IST