अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न में अपनी नज़दीकी दोस्त और फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के लिए रेम्प पर वॉक की.नेशनल गैलरी ऑफ़ विक्टोरिया में आयोजित इस फैशन शो में अनामिका ने अपने नज़दीकी दोस्तों को आमंत्रित किया था जिन्हे फैशन में खासा दिलचस्पी है.
इस बारे में सोनम का कहना है की " मुझे गर्व है की मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न का हिस्सा बनी और फैशन शो जिसके कारण न ही सिर्फ फैशन जगत के लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को भी एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिला और स्वतंत्रता दिवस से बेहतर और कौन सा दिन हो सकता था
Friday, August 21, 2015 11:30 IST