हमेशा से सोनू सूद सामजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है , वे अपने तरफ से हर संभव मदत करते है। सोनू ने लुधियाना में फ्री पब्लिक जिम खोला है। अब ऐसी ही फ्री जिम वे मुंबई में पब्लिक के लिए बनाना चाहते है।
सूत्रों के मुताबिक सोनू सूद जरुरतमंद लोगो की मदत की खातिर खाना ,कपड़ा और स्टेशनरी का सामान मुंबई के गोरेगांव स्थित अय्यपा मंदिर में बाटेंगे।
सोनू कहते है " अगले सप्ताह मंदिर में एक समारोह होने वाला है उसमे में शामिल होकर जरुरतमंदो को खाना , कपडे और किताबे बाटकर उन सभी की मदत करना चाहता हु जीने इन चीजो की जरुरत है। में इसी तरह अपना छोटा योगदान समाज के प्रति करना चाहता हु। में चाहता हु की हर कोई आगे आकर जरुरतमंद लोगो की मदत करें। सोनू आगे कहते है साउथ की कई फिल्मे की है और यह में कई सालो से कर रहा हु , साउथ में काम करते करते मेरा अय्यपा स्वामी पर श्रद्धा बस गयी है और इसी लिए मेने गोरेगाव स्थित अय्यपा मंदिर चुना है।
Saturday, August 22, 2015 12:30 IST