अभिनेत्री मिष्ठी चक्रवर्ती, इंद्र कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म "ग्रेट ग्रैंड मस्ती" की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक ब़डे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला। मिष्ठी ने 2014 में सुभाष घई की "कांची : द अनब्रेकेबल" से अपने करियर की शुरूआत की थी।
उन्होंने "ग्रेट ग्रैंड मस्ती" के बारे में कहा, "हमने फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। अब तक सब कुछ शानदार रहा है। मैं सुभाष घई जैसे व्यक्ति के साथ काम करने के बाद खुश हूं, मुझे इंद्र कुमार जैसे एक और दिग्गज निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला है।"
फिल्म के किरदार के बारे में जब मिष्ठी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं फिल्म में क्या कर रही हूं, आपको कुछ दिनों बाद पता चल जाएगा।" "ग्रेट ग्रैंड मस्ती" 2004 में रिलीज हुई "मस्ती" का तीसरा सिक्वल है। इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं मिष्ठी को इन तीन अनुभवी अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया, "तीनों शानदार हैं। मुझे विवेक, रितेश और सभी के साथ काम कर के सीखने को मिला है।" फिल्म छह नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Saturday, August 22, 2015 22:30 IST