साराह जेन डियाज अपनी फिल्म जुबान को लेकर काफी उत्साहित है , इस फिल्म का निर्देशन मोज़ेस सिंह कर रहे है। फिल्म में साराह का किरदार एक सिंगर का है जो की पॉप स्टार जेनिफर लोपेज से मेल खाता है।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का म्यूजिक एकदम नए दौर का है। इसमें अभिनेता है विक्की कौशल जो की उनकी पहली फिल्म मसान के लिए काफी तारीफे हासिल कर चुके है। इस फिल्म में साराह का किरदार अब तक उनके द्वारा निभाए गए किसी भी अन्य किरदार से अलग है।
इस फिल्म में रोल पाने के लिए साराह ने ऑडिशंस दिए और इतना ही नहीं रोल सिंगर का था इसलिए उन्होंने कुछ देर गाना भी गाय , इसके बाद ही साराह को इस रोल क लिए चुना गया।
सराहा कहती है " में जेनिफर लोपेज की बहुत ही बड़ी फैन हु और उन जैसा किरदार निभाने मिले यह मेरे लिए और अच्छी बात है क्यूंकि फिल्म के निर्देशक मोजेज के दिमाग में मेरी छवि जेनिफर जैसी है इसी लिए मेरा फिल्म के लिए चयन हुआ। जुबान में आप मुझे एक सेक्सिएस्ट, शायनी और एकदम अलग अंदाज में नजर आउंगी। यह काफी मजेदार है की में एक पॉपस्टार जैसा किरदार निभा रही हु, में सिंगिंग और डांसिंग की दीवानी हु और किरदार क जरिये में अपना बेस्ट करुँगी।
Sunday, August 23, 2015 10:30 IST