इस मुहीम को चीफ मिनिस्टर देवेन्द्र फड़नवीस और उनकी पत्नी अमृता फडनिस "वन" सपोर्ट कर रहे है। वे इस संस्था के संरक्षक हैं. यह संस्था न ही सिर्फ इन बच्चियों को आश्रय प्रदान करेगा बल्कि उनकी पढाई, खाना पीना , हर तरह की सुविधा प्रदान करेंगे. ताकि ये बच्चियां खुद के पैरो पर कड़ी हो सके।
विवेक का कहना है की बच्चियों से जुडी हर कार्य मेरे दिल के बहुत ही करीब है और मैं वन इंडिया फाउंडेशन द्वारा इन बच्चियों के उत्थान के लिए हमने कड़ी मेहनत की है. मुझे बहुत दुःख होता है की इन बच्चियों को अपने खेलने कूदने के दिनों में इस तरह के कार्य का हिस्सा बनाना पड़ता है. और अब मुझे ख़ुशी है की वन फाउंडेशन अपने "सेट ब्यूटीफुल फ्री" इनिशिएटिव द्वारा इन बच्चियों को अच्छा पालन पोषण मिलेगा।