करीना कपूर ने अपने 15 साल के फ़िल्मी करियर में दर्जनों ग्लैमरस किरदार किए हैं। उनकी अगली फिल्म की एंड का में ऐसा ही एक नया अवतार दिखने वाला है। करीना इस फिल्म में कॉर्पोरेट वूमेन का किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं " आर. बाल्की"।
सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में करीना का लुक भी एक कॉर्पोरेट वूमेन की तरह ही होगा जिसमे वे फॉर्मल ऑउटफिट में नज़र आएँगी। और ऐसे लुक में करीना पहलीबार नज़र आएंगी।
हलाकि करीना अपने फिटनेस को लेकर हमेशा से ही जागरूक रहती हैं और फिल्म में अपने लुक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए करीना पिलेट्स की ट्रैनिंग भी ले रही हैं। इतना ही नहीं उन्हें जब शूटिंग के दौरान ब्रेक मिलता है तो वे स्टूडियो के जिम में वर्कआउट करती हैं और फिर दोपहर 4 बजे हल्का लंच करती है। करीना नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं।
करीना का कहना है कि "मैं अपने इस किरदार को लेकर बहुत ही उत्साहित हूँ क्योंकि मैं पहली बार कॉर्पोरेट वूमेन का किरदार निभा रही हूँ।"
Thursday, August 27, 2015 12:30 IST