सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह डायरेक्टर यश जौहर को याद करते हैं और वह उन्हें बहुत पंसद करते हैं। डायरेक्टर यश जौहर के बेटे करन जौहर ने अपने पिता के साथ शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर की थी।
तस्वीर में 1998 की फिल्म 'डुप्लीकेट' की एक प्रेस कांफ्रेंस में दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए हैं। वहीं बॉलीवुड बादशाह ने तस्वीर रीट्वीट कर लिखा, 'मैं मेरे दोस्त को कितना याद करता हूं वह चले गए. टॉम अंकल को प्यार और मिस यू मोस्ट।'
सीने में संक्रमण के बाद जून 2004 को यश जौहर का निधन हो गया. उनकी मौत के बाद उनके बेटे करन ने धर्मा प्रोडक्शंस का कार्यभार संभाल लिया।
शाहरुख और करन की काफी गहरी दोस्ती है, उन्होंने कई फिल्मों जैसे 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी अलविदा ना कहना' में साथ काम किया है। आखिरी बार एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने 2010 में फिल्म 'माई नेम इज खान' में साथ काम किया था।
Saturday, September 05, 2015 16:30 IST