Friday, September 25, 2015 20:30 IST
By Santa Banta News Network
हिन्दी सिने जगत की अभिनेत्री दीया मिर्जा का मानना है कि भारत खूबसूरत स्थलों के मामले में धनी है और इसलिए विदेशों में कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता नहीं है। दीया से जब विदेशों या भारत में कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `जब हम कार्यक्रमों का आयोजन यहां भारत में करते हैं तो मुझे खुशी महसूस होती है। हमारे देश में बहुत ही खूबसूरत और अनोखे स्थल हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें भव्य समारोहों का आयोजन करने के लिए विदेश जाने की जरूरत है। आप भारत में अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं।`
कार्यक्रम एवं मनोरंजन प्रबंधन संघ (ईईएमए) के ईईएमएएक्स अवार्ड्स की निर्णायक मंडल की सदस्य दीया ने कहा, `देश के विभिन्न हिस्से से आने वालों और मनोरंजन जगत की विभिन्न कंपनियों को देखना दिलचस्प होगा। मैं भी मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं और हम कलाकार भी किसी तरह इस उद्योग जगत का हिस्सा हैं।`
दीया का मानना है कि इस तरह के अवार्ड्स आयोजकों और इसमें काम करने वालों के लिए महत्वपूर्ण हैं।