प्रख्यात लेखक गुलजार और अनुभवी अभिनेत्री राखी की बेटी मेघना ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, `मेरी फिल्म 'फिलहाल' को पसंद किया गया था। मगर वह सफल नहीं हुई थी। लोग कहते हैं कि उस फिल्म को अब प्रदर्शित होना चाहिए। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं इस लिहाज से तो समय से आगे चल रही हूं।`
मेघना गुलजार की अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'तलवार' है, जो आरुषि हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म 'तलवार' ऐसे समय में प्रदर्शित होने वाली है, जब शीना बोरा हत्याकांड लोगों का ध्यान आकर्षित किए हुए है।
मेघना (41), जो खुद एक मां हैं, ने कहा, `जब किसानों की दुर्दशा का मुद्दा था, मजदूरों की समस्या थी, तब हमारे पा 'दो बीघा जमीन' थी। जब औद्योगिक और मध्यम श्रेणी के श्रमिकों का एक मुद्दा था, तब हमारे पास उन मुद्दों पर आधारित फिल्में और किरदार थे। अब हम माता-पिता द्वारा बच्चों की हत्या किए जाने पर फिल्म बना रहे हैं, क्योंकि आज समाज में ऐसा घट रहा है।`
मेघना ने फिल्म 'माचिस' और 'हु तू तू' जैसी फिल्मों में अपने लेखक-फिल्मकार पिता के सहायक के तौर पर काम किया था। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में प्रासंगिक उदाहरण देते हुए कहा, `जब 'बैंडिट क्वीन' बनी थी तो स्कैंडल की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि निर्माता को महसूस हुआ कि यह कहानी सामने लाने की जरूरत है। जब 'माचिस' और 'हु तू तू' बनी तो कहानी बताने की जरूरत थी।`
फिल्म की कहानी 14 वर्षीय आरुषि तलवार और उसके 45 वर्षीय घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के इर्दगिर्द है। इस मामले में आरुषि के माता-पिता को नवंबर 2013 में दोषी ठहराया गया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
इरफान खान तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत फिल्म को इस महीने के प्रारंभ में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वल्र्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। वहां फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी।