निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि सुपरस्टार सलमान खान चाहते हैं कि उनकी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के कुछ गीतों को काटकर फिल्म छोटी कर दी जाए, इस सुझाव को लेकर दोनों के बीच भतभेद है। इस पर बड़जात्या ने कहा कि यहां दोनों के बीच किसी भी मतभेद के लिए कोई जगह नहीं है। खबर है कि सलमान फिल्म की लंबाई से खुश नहीं है और इसलिए उन्होंने बड़जात्या से कहा कि फिल्म के कुछ गाने छोटे कर दिए जाएं, क्योंकि दर्शक ज्यादा लंबी फिल्म पसंद नहीं करते हैं।
बड़जात्या ने हालांकि, इस खबर का खंडन किया और इसे पूरी तरह गलत बताया और कहा कि दोनों को एक-दूसरे के प्रति अपार प्यार और सम्मान है। बड़जात्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। ये सरासर झूठ हैं। सलमान भाई और मेरे में एक-दूसरे प्रति काफी प्यार और सम्मान है और किसी भी मतभेद के लिए कोई जगह नहीं है। हम दोनों को अपनी बनाई गई फिल्म पर बहुत गर्व है।
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी। इसमें सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Monday, October 19, 2015 20:30 IST