इम्तियाज ने नीतू की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' सराही

Tuesday, October 20, 2015 10:30 IST
By Santa Banta News Network
'हाईवे' और 'रॉकस्टार' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली ने अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म में बिहार का असल रूप दिखाया गया है।

इम्तियाज ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, "मैंने कुछ समय पहले पटना में 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' देखी थी और मैं इस फिल्म में मौजूद कई चीजों से बहुत हैरान हुआ।"

उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म अच्छी लगी। मुझे फिल्म देखकर खुशी हुई। यह पहली फिल्म है, जिसमें आधुनिक बिहार की वास्तविक छवि दिखाई गई है। मैंने अपनी जिंदगी के आठ बहुत ही अतिसंवेदनशील वर्ष पटना में बिताए हैं। जिस सादगी के साथ एक पेचीदा कहानी बयां की गई है, मुझे उससे बहुत हैरानी हुई।"

नितिन नीरा चंद्रा निर्देशित 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई गई है। इसमें क्रांति प्रकाश झा, अजय कुमार, दीपक सिंह, आरती पुरी और आशीष विद्यार्थी हैं।

फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT