इम्तियाज ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, "मैंने कुछ समय पहले पटना में 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' देखी थी और मैं इस फिल्म में मौजूद कई चीजों से बहुत हैरान हुआ।"
उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म अच्छी लगी। मुझे फिल्म देखकर खुशी हुई। यह पहली फिल्म है, जिसमें आधुनिक बिहार की वास्तविक छवि दिखाई गई है। मैंने अपनी जिंदगी के आठ बहुत ही अतिसंवेदनशील वर्ष पटना में बिताए हैं। जिस सादगी के साथ एक पेचीदा कहानी बयां की गई है, मुझे उससे बहुत हैरानी हुई।"
नितिन नीरा चंद्रा निर्देशित 'वन्स अपॉन अ टाइम इन बिहार' सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई गई है। इसमें क्रांति प्रकाश झा, अजय कुमार, दीपक सिंह, आरती पुरी और आशीष विद्यार्थी हैं।
फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।