रहमान को सोमवार को 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर सुभाष घई ने सम्मानित किया। सुभाष घई ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'बीती रात दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट और 'ताल' फिल्म के संगीत के साथ ए.आर. रहमान को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करना सम्मान की बात है।'
सुभाष घई की 'ताल', 'युवराज' और 'किसना' जैसी फिल्मों में रहमान का संगीत है। घई ने कहा कि रहमान को दिलों को जीतने के लिए जाना जाता है। उन्होंने संगीतकार का शुक्रिया अदा भी किया।
सुभाष घई ने 12 सेकंड का ऑनलाइन वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने दर्शाया कि लोग कैसे 1999 की हिट फिल्म 'ताल' के साथ तुरंत जुड़ गए।