अभिनेता आदित्य रॉय कपूर अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' में तीन अलग-अलग रूपों में नजर आएंगे।
आदित्य को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2014 की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' में देखा गया था। फिल्म 'फितूर' में वह साधारण कश्मीरी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें वह तीन अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगे।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह पटकथा की मांग थी कि आदित्य अलग-अलग अंदाज में नजर आएं।"

Sunday, November 08, 2015 18:30 IST