बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'दिलवाले' से पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री काजोल का कहना है कि इस फिल्म के उनकी बेटी न्यासा ने उन्हें मनाया था।
काजोल ने कहा कि उनकी बेटी ने 'रोने धोने' वाली फिल्में करने की बजाए उन्हें मनोरंजन फिल्में करने की सलाह दी। काजोल ने फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, "न्यासा काफी खुशी थी कि उसने मुझे मना लिया। मेरे यह कहने पर भी कि इस फिल्म के लिए मुझे बाहर जाना होगा, उससे दूर रहना होगा। उसने कहा कि 'मां, आपको यह फिल्म करनी ही है।"
काजोल ने आगे कहा, "मेरी बेटी ने कहा कि वह मेरी पुरानी फिल्में देख के थक चुकी है। उसने कहा कि आप अपनी हर फिल्म में रोते ही रहते तो, कोई ऐसी फिल्म करो जो हास्य और मनोरंजन से भरी हो। इसीलिए, मैंने 'दिलवाले' फिल्म के लिए हां कह दी।"
फिल्म के ट्रेलर लांच में शाहरुख खान, वरुण धवन, कृति सेनन सहत जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, कबीर बेदी और संगीतकार प्रीतम भी मौजूद थे। काजोल ने कहा कि उन्होंने फिल्म की पटकथा के कारण भी यह फैसला लिया था। काजोल अभिनीत फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Friday, November 13, 2015 09:30 IST