छह महीनों के दौरान शाहरुख खान ने बीते मंगलवार को दूसरे सम्मन पर प्रतिक्रिया दी, जिसे ईडी ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) के शेयर मॉरीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने में कथित अनियमितता के आरोप के बाद अक्टूबर के मध्य में जारी किया था।
ईडी इस बात की जांच कर रही है कि टीम के शेयर को कथित तौर पर कम कीमत में बेचा गया, जो विदेशी विनिमय कानून (फेमा) का उल्लंघन हो सकता है। इससे पहले, ईडी ने मई महीने में शाहरुख खान को एक नोटिस जारी किया था, लेकिन अभिनेता एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
कंपनी केआरएसपीएल, जो केकेआर टीम का संचालन करता है, उसमें शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला तथा उनके पति जय मेहता का संयुक्त स्वामित्व है। ईडी इस आरोप की जांच कर रहा है कि केआरएसपीएल ने साल 2008 में जय मेहता की अगुवाई वाली सी आईलैंड इनवेस्टमेंट को जो शेयर बेचे, उनकी कीमत बाजार मूल्य से 8 से 9 गुना कम थी।
साल 2011 में शाहरुख खान से खिलाड़ियों की खरीद, कमाई, विज्ञापनों का विवरण व टीम के शेयर सहित प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। मंगलवार की पूछताछ के बारे में अधिकारियों ने कहा कि शाहरुख ने जांचकर्ताओं के साथ जांच में सहयोग किया और प्रासंगिक दस्तावेज भी मुहैया कराए।