अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन का कहना है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' में बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की महत्ता से नहीं डरते.
संवादाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल की जोड़ी कृति और उन पर भारी पड़ रही है? इस पर वरुण ने कहा, "मैं फिल्म में उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहा हूं और जब आप किसी के छोटे भाई होते हैं तो असुरक्षा, ईष्र्या जैसी चीजें आपके दिमाग में नहीं आती. मेरी असल जिंदगी में भी बड़ा भाई है. मैं खुद को अपने किरदार में ढालने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए मुझे यह सब नहीं लगता."
उन्होंने कहा, "मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद था, इसलिए यह फिल्म सिर्फ व्यावसाायिक फिल्म नहीं है, बल्कि भावुक फिल्म है. हम सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और मुझे उम्मीद है कि एक छोटे भाई की तरह मैं उनका फिल्म के अंत तक सहयोग करूंगा."
फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल के साथ वरुण और कृति सेनन की भी दूसरी मुख्य जोड़ी है.
कृति ने कहा, "फिल्म में रोहित सर ने सभी के लिए अलग ट्रैक बनाया है और सभी की अपनी जगह है. इसमें दो प्रेम कहानी है. दोनों कहानियों को एक-साथ नहीं जोड़ा जा सकता."
फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है.
Saturday, November 14, 2015 09:30 IST