बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि यश राज फिल्म्स की 'सुलतान' में अपने पहलवान किरदार के अनुरूप आकार में आने के लिए उनके पास केवल दस दिन ही बचे हैं।
अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रचार के दौरान यहां आभूषणों की एक दुकान के उद्धाटन के मौके पर सलमान ने कहा, ''मैं आज से ही शुरुआत कर रहा हूं। मेरे पास शेप में वापस लौटने के लिए दस दिन बचे हैं। प्रमोशन में व्यस्त होने की वजह से इन तीन सप्ताहों में मैं कुछ नहीं कर पाया। देखते हैं कि दस दिनों में कितना फर्क आ सकता है।''
फिल्म में सलमान हरियाणा के एक पहलवान 'सुल्तान' की भूमिका निभाएंगे।
पिछले महीने एक साक्षात्कार में सलमान ने बताया था, ''दर्शक मुझे दुगने आकार में देखेंगे। 'सुल्तान' के लिए मेरी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है, मुझे किरदार के लिए ज्यादा भारी और ज्यादा फिट दिखना होगा।''
फिल्म में अपनी लुक के लिए सलमान दाढ़ी और 'क्रयू कट' में दिखाई दे रहे हैं।
Tuesday, November 17, 2015 14:30 IST