सोचा न था, अभिव्यक्ति पर यूं आएगा खतरा : नंदिता दास

Wednesday, December 02, 2015 14:30 IST
By Santa Banta News Network
देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान, शाहरुख खान जैसे लोकप्रिय कलाकारों के बयानों पर उठे विवाद के बीच अभिनेत्री नंदिता दास ने भी देश के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक अब 'खतरनाक' मोड़ ले रही है और इसके खिलाफ आवाज उठाना, जोरदार तरीके से उठाना ही एकमात्र रास्ता है।

नंदिता का कहना है कि समूचे देश को एक साथ मिलकर हल्ला-हंगामे के बीच खो रहे लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। यहां 'फिल्म बाजार' कार्यक्रम से इतर नंदिता ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे पहले अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता पर कभी इस तरह का खतरा आया हो। इससे डरने के बजाय इसका मुकाबला करने की जरूरत है। यह समय आवाज उठाने का है और अगर हममें से कई लोग जब अपनी आवाज एक साथ उठाएंगे तो कोई अलग-थलग नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा रि मेरे कई दोस्तों ने मुझे इस पर बोलने से मना किया है, उन्हें मेरी जान की परवाह है। मैं अपने मन की बात बोलने से डरूं क्यों? लेकिन, मैंने डर का यह स्तर इससे पहले कभी नहीं देखा और मैं सोचती हूं कि हम सभी को उस लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए जिसकी हम कीमत नहीं समझते। नंदिता ने बेहतरी की उम्मीद भी जताई। उनका कहना है कि देश में सब कुछ निराशाजनक नहीं है।

देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडों पर चल रहे काम और इसे झुठलाते जाने की सत्ताधारियों की मजबूरी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि कुछ लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं लेकिन वे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते। मुझे लगता है कि देश आज भी धर्मनिरपेक्ष है। लोग प्रेम, शांति और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना चाहते हैं। अलग-अलग संस्कृति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं।

'फायर' जैसी बोल्ड फिल्मों के लिए विरोध प्रदर्शन झेल चुकीं नंदिता का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है लेकिन, समय के साथ इसमें तेजी आई है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि हम खुद पर ही सेंसर लगा रहे हैं। पिछले एक साल में हालात बिगड़े हैं। नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसारे और एम.एम. कलबुर्गी जैसे बुद्धिजीवियों की हत्या अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता और तर्क की वजह से कर दी गई। इस पर यकीन नहीं होता।

एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग पर हंगामा और तमिल लेखक पेरूमल मुरुगन की किताब पर प्रतिबंध लगने जैसी घटनाओं को याद करते हुए नंदिता ने कहा कि देश में यह क्या हो रहा है, हर दूसरे दिन आपको ऐसी ही खबरें सुनने को मिलती हैं। लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। लोकतंत्र में आपके पास बोलने के साथ ही असहमति जताने का अधिकार भी होना चाहिए।

नंदिता की पहचान उनकी फिल्मों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी है। उनसे पूछा गया कि क्या इन बातों से भारत की छवि बदली है। जवाब में नंदिता ने कहा कि वे (विदेश में लोग) आश्चर्य में हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारा समाज बहुलतावादी और विविध है। सांस्कृतिक रूप से हम समृद्ध हैं। लेकिन, रूढ़िवादी और असहिष्णु होकर हम दुनिया को यह बता रहे हैं कि हम आग नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर देश की अपनी अच्छाइयां और बुराइयां होती हैं। इसलिए हमें अधिक ईमानदारी के साथ दुनिया के सामने अपने देश का चित्रण करना चाहिए।
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT