कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। ऐसे में किसे कितनी स्क्रीन मिलेगी? मेकर्स जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही तरफ से फिल्म की मार्केटिंग को लेकर प्रयास जारी है।
सूत्र ने बताया 'दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। दोनों ही फिल्मों की मार्केटिंग ही इस तरह से की जा रही है कि यह अलग तरह के दर्शकों के लिए बनाई गई फिल्म है। जहां तक सवाल दोनों ही फिल्मों के लिए स्क्रीन का है तो 'दिलवाले' इस मामले में आगे है।
जहां तक सवाल फिल्म के प्रदर्शन का है तो डिस्ट्रीब्यूटर्स से लेकर एक्जीबिटर्स तक यह मानकर चल रहे हैं कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। इंडस्ट्री के सूत्र ने बताया 'दिलवाले' को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्जीबिटर्स पहली पसंद दिखा रहे हैं। 'दिलवाले' को देशभर में 2500-3000 स्क्रीन मिलने की संभावना है। बाजीराव मस्तानी को 1800-2000 स्क्रीन मिल सकेंगे। 'दिलवाले' को मल्टीप्लेक्स मिले हैं जबकि 'बाजीराव' को सिंगल स्क्रीन मिले हैं। शाहरुख की फिल्म की मार्केटिंग बहुत ही एग्रेसिव तरीके से हो रही है मगर दोनों ही फिल्में दिखेंगी।'
फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने कहा ' स्क्रीन को लेकर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी। यह रिलीज के कुछ समय पहले ही तय होगा कि कौन कितनी स्क्रीन पर दिखेगा। मगर हां यह बात तय है कि दोनों ही फिल्में अच्छा बिजनेस करेगी। साथ ही ये बिजनेस दोनों ही फिल्मों में विभाजित भी होगा।'