जल्द ही प्रसारित होने जा रहे टेलीविजन शो 'पॉवर कपल' की मेजबानी करने जा रहे अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि शो की मेजबानी के संदर्भ में उनका भाई सलमान खान से कोई मुकाबला नहीं है।
सलमान इन दिनों 'बिग बॉस नौ' की मेजबानी कर रहे हैं।
अरबाज से जब शो की मेजबानी पर दोनो भाइयों के बीच मुकाबले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'इसमें कोई मुकाबला नहीं है, कहां सलमान और कहां मैं। सच कहूं तो इसमें कोई मुकाबला नहीं है।'
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'पॉवर कपल' में अरबाज को अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ मेजबानी करते देखा जाएगा।
मलाइका ने कहा कि अगर अरबाज एक मेजबान के तौर पर अच्छा काम करेंगे तो सलमान को काफी खुशी होगी।
'पॉवर कपल' 12 दिसंबर से टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Tuesday, December 08, 2015 15:30 IST