क्रिएटिव प्रोड्यूसर के नाम पर डायरेक्‍शन में घोष का दखल

Thursday, December 10, 2015 14:30 IST
By Santa Banta News Network
इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं पर भरोसा करें तो सुजॉय घोष अपनी आगामी फिल्म 'तीन" में निर्माता के अलावा और भी भूमिका निभा रहे हैं। यह थ्रिलर यूं तो अनुराग कश्यप के पूर्व असिस्टेंट रिभु दासगुप्ता निर्देशित कर रहे हैं लेकिन घोष भी निर्देशन से जुड़े फैसले ले रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। विघा बालन फिल्म में कैमियो कर रही हैं। इस फिल्म ने हाल ही में कोलकाता में एक शूट शेड्यूल पूरा किया।

एक खबरी ने बताया 'सुजॉय खुद को केवल प्रोड्यूसर की बजाए क्रिएटिव प्रोड्यूसर कहलाना पसंद करते हैं लेकिन जब डायरेक्शन की बात आती है तो वे चीजें अपना हाथ में लेते हैं। उनके हालिया प्रोजेक्ट के बाद 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स" का हिंदी रूपांतरण नहीं हो पाया क्योंकि उन्होंने अपना ध्यान 'तीन' पर लगा रखा था।'

रिभु ने इससे पहले नसीरुद्दीन शाह और माही गिल अभिनीत 'माइकल" डायरेक्ट की थी जो कि अब तक रिलीज नहीं हो सकी। हालांकि इसे 2011 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। अनुराग कश्यप के साथ फिल्म 'गुलाल" असिस्ट करने के अलावा उन्होंने टीवी प्रोड्क्शन 'युद्ध" को भी डायरेक्ट किया था।

सुजॉय का कहना है 'मैं रिभु की फिल्म क्यों डायरेक्ट करूंगा। वह मुझसे ज्यादा काबिल है। सबसे महत्वपूर्ण बात अमित जी, विद्या और नवाज ने मेरे लिए नहीं, रिभु के लिए फिल्म साइन की है।

इसलिए मैं यह बेवफूफी कैसे कर सकता हूं।"
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025