अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म के लिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने डांस सीक्वेंस को एक टेक में पूरा किया। हालांकि इस फिल्म का शूटिंग अमेरिका की सबसे बिजी रहने वाली सड़को में से एक सड़क पर की जा रही थी। इसलिए फिल्म का यह सीक्वेंस फिल्माने के लिए बहुत कम समय था। प्रोड्क्शन टीम के पास सिर्फ 15 मिनट का वक्त था। क्योंकि दिन की रोशनी में यह एनर्जेटिक सॉन्ग फिल्माना किसी पहाड़ पर चढ़ने जैसा काम था। यह शूट मुमकिन हो सके इसलिए हफ्ते के हर दिन के आठ घंटे रीहर्सल रखी गई। उसके बाद ही यह सीक्वेंस संभव हो पाया।
अपने अनुभव पर पूजा बताती हैं, दिन के उजाले में हमें गाने के लिए शूट करना पड़ा। क्योंकि यह एक व्यस्त सड़क थी और हम भीड़ से बचना चाहते थे। हमने यह चैलेंज स्वीकार किया और सही कदम से शूट पूरा किया। खुशकिस्मती यह रही कि निर्देशक और कोरियोग्राफर ने शॉट को सही बताया। "
Monday, April 23, 2018 12:00 IST