महान संगीतकार और लेखक खय्याम का निधन- बॉलीवुड की श्रद्धांजलि

Tuesday, August 20, 2019 13:05 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
`कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है` मुकेश की आवाज़ में कभी कभी फिल्म का ये गीत ऐसा शायद ही कोई बॉलीवुड का फैन हो जिसने नहीं सुना हो, आज भी इस गाने को सुन के मन खुश हो जाता है. ऐसे कई गीत लिखने वाले बॉलीवुड की महान संगीतकार और लेखक `मोहम्मद जुहूर खय्याम` का कल रात मुंबई में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

खय्याम ने बॉलिवुड की कई मशहूर और सुपरहिट फिल्मों जैसे `कभी कभी`, `उमराव जान`, `नूरी`, `रजिया सुल्तान` और `बाजार` में सुपरहिट म्यूजिक दिया था। ऐसे में उनके जाने पर पी एम् मोदी, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर समेत और भी कई सितारों ने खय्याम साहब को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और अपना शोक व्यक्त किया-



शहंशाह अमिताभ बच्चन ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, `एक म्यूजिकल लेजेंड, मृदुभाषी आत्मा जिन्होंने मेरी कई फिल्मों और मेरे लिए कुछ खास फिल्मों में म्यूजिक दिया। खय्याम साहब ने हमारे लिए यादगार म्यूजिक तैयार किया....श्रद्धांजलि।`



लिविंग लीजेंड लता मंगेशकर जिन्होंने कई फिल्मों में खय्याम साहब के साथ काम किया और उनके लिए कई गानों में अपनी आवाज़ दी उन्होंने लिखा-



सिंगर - कंपोजर शंकर महादेवन ने कहा, ``कभी कभी` और `उमराव जान` जैसी फिल्मों के गाने तब तक धरती पर मौजूद रहेंगे जब तक इंसान हैं`



सलीम मर्चेंट जो खय्याम की मौत से पहले भी हॉस्पिटल में मौजूद थे, ने कहा, `मैं सुबह से तलत अजीज जी के साथ यहां हॉस्पिटल में था। मैं खुशनसीब हूं जो उनसे मिल सका। मैं उनके म्यूजिक को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं। वह मेरे आदर्श थे।`



अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर खय्याम साहब के निधन पर दुःख जताया और अपना शोक व्यक्त करते हुए लिखा-



खय्याम साहब आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनके म्यूजिक और गीतों के ज़रिये वे हमेशा अमर रहेंगे.

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQkI2S3ZYUXgwOTA=

भगवन उनकी आत्मा को शांति दे.
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025