बॉलीवुड की लेटेस्ट हिट मशीन आयुष्मान खुर्राना के सितारे फ़िलहाल बुलंदियों पर हैं, आयुष्मान आज कल जिस फिल्म को हाथ लगा रहे हैं वह सुपरहिट हो रही है ऐसे में खबर है आयुष्मान ने अपने विज्ञापनों और फिल्म की फीस दोनों में इजाफा कर दिया है.
अयुश्मान खुर्राना फिल्म इंडस्ट्री में अपने बूते पर आये और आज जहाँ भी हैं अपने बदौलत हैं. अपनी फिल्मों के हटके टॉपिक के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले अयुश्मान की पिछले कुछ साल में सभी फ़िल्में सुपरहिट रही है, चाहे वो बरेली की बर्फी हो, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो या फिर अन्धाधुन जिसके लिए हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड भी मिला है.
ऐसे में अयुश्मान बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ली लीग में शामिल हो गए हैं और अपनी फिल्मों की फीस भी उन्होंने इसी हिसाब से बढा दी है, खबर है की विज्ञापन के लिए तो आयुष्मान ने अपनी फीस 5 गुना तक बढ़ा दी है.
वैसे भी आज कल फिल्म में आयुष्मान के होने का मतलब फिल्म हिट है, ऐसे में बढ़ी हुई फीस वे डीजर्व भी करते हैं. फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म ड्रीम गर्ल में नुश्रत भरुचा के साथ नज़र आएँगे, फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज़ होगी.
Wednesday, August 21, 2019 13:35 IST