पिछले महीनों कई बार ये बात सामने आई है कि एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल जो कि काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं जल्दी ही शादी कर सकते हैं, लेकिन वरुण और उनके पिता डेविड धवन दोनो ही इस बात को साफ तौर पर नकार चुके हैं।
अब इस मामले में एक रोचक बात सामने आ रही है, खबर है कि वरुण के करीबी दोस्तों को नवंबर में शादी के लिए डेट्स फ्री रखने के लिए कहा गया है, जी, खबरों की माने तो वरुण और नताशा इस साल नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
वरुण के परिवार से जुड़े एक शख्स का कहना है कि 'नवंबर में वरुण और नताशा की शादी पक्की है, और दोनो के परिवारों ने चुप चाप इस शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, वरुण और नताशा की दोनो की माँओं ने पिछले कई दिनों से इसके लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी है'।
इस शख्स का ये भी कहना है कि 'शादी को सीक्रेट रखने का कारण शादी की तारीख और जगह का खुलासा होने से बचाना है, वरुण और नताशा की ये शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी जहां कुछ चुने हुए मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा, जिसके बाद मुम्बई में रिसेप्शन रखा जाएगा'।
इसी तरह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी चुप चाप शादी की तैयारियां शुरू कर दी थी और तारीख करीब आते आते बात फैन्स के सामने आई थी।
वरुण फिलहाल कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग में बिजी हैं, फ़िल्म में वे पहली बार सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे।
Wednesday, August 21, 2019 13:36 IST