फिल्म की अनाउन्समेंट कर दी गयी है और इसे डायरेक्ट करेंगे हॉलीवुड डायरेक्टर रमीन बहरानी जो की इससे पहले 'चॉप - शॉप', '99 होम्स' और फैरनहीट 451 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
'द वाइट टाइगर' की शूटिंग भारत में ही की जाएगी और प्रियंका चोपडा इसमें एक्टिंग करने के साथ फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी होंगी. बता दें की 'द वाइट टाइगर' अरविन्द अडिगा की बुकर अवार्ड से सम्मानित किताब 'द वाइट टाइगर' पर आधारित होगी जो की एक चाय बेचने वाले व्यक्ति की असाधारण कहानी है जो एक छोटे से गाँव से निकल कर एक बड़े शहर का बड़ा बिजनेसमैन बनता है.
प्रियंका चोपडा ने इस बारे में बात करते हुए बताया की 'मैं रमीन बहरानी और नेटफ्लिक्स के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूँ, जब मैंने अरविंद अडिगा की किताब 'द वाइट टाइगर' पढ़ी तो मैं मंत्रमुग्ध रह गयी. मैं भारत में फिल्म की शूटिंग के साथ - साथ राजकुमार के साथ पहली बार काम करने को लेकर भी काफी एक्साइटेड हूँ'.
बता दें की यह नेटफ्लिक्स के साथ प्रियांका की दूसरी फिल्म होग, प्रियंका नेटफ्लिक्स की फिल्म 'वी कैन बे हीरोज़' में भी जल्द ही एक सुपर हिरोइन का किरदार निभाती नज़र आएंगी. वहीँ बात करें राजकुमार राव की तो उनकी अगली फिल्म मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित कॉमेडी 'मेड इन चाइना' होगी जिसमे वे मौनी रॉय, बोमन ईरानी और अमायरा दस्तूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएँगे. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलिज़ होगी.