भारत कोकिला लता मंगेशकर देश के इतिहास की महानतम गायिकाओं में से एक हैं जिनकी आवाज़ में वो जादू है की आज भी अगर सुन लिया जाए तो मन खुश भी जाता है और शांत भी. लता जी के चाहनेवाले दुनिया के हर कोने में हर उम्र के वर्ग में मिलते हैं. उनकी गायिकी आज के सिंगर्स के लिए प्रेरणा के सामान है.
89 साल की उम्र में भी लता जी की आवाज़ में वही जादू है, उनके गानों में वो कमाल है की उन्हें कॉपी करने वाले भी आसमान की बुलंदियों को छूने लगते हैं. 28 सितम्बर को लता जी 90 साल की होने जी रही हैं और उनके 90 साल का होने की ख़ुशी में भारत सरकार ने यह फैसला किया है की लता की जी के जन्मदिन 28 सितम्बर को उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और संगीत में उनके योगदान के लिए 'डॉटर ऑफ़ द नेशन' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी आईएनएस के ज़रिये बताया गया की इस इवेंट के लिए लिरिसिस्ट और कंपोजर प्रसून जोशी ने एक ख़ास गाना भी तैयार किया है. सुनने में आया है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी, लता मंगेशकर जी के बहुत बड़े फैन हैं. इससे पहले भी लता जी को भारत सरकार द्वारा तीन बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया जा चुका है.
गौरतलब है भारतीय फिल्म जगत में लता मंगेशकर का करियर लगभग 70 साल का रहा है जिसमे उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में गाने गाये हैं और 25000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज़ दी है जो की अपने आप में रिकॉर्ड है. लता मंगेशकर को उनकी प्रतिभा उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर से विरासत में मिली है जो की एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे.
Saturday, September 07, 2019 13:38 IST