रणवीर सिंह वैसे तो आज कल अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा '83' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जिसमे वे शादी के बाद पहली बार अपनी धर्मपत्नी दीपिका पादुकोण के साथ दिखने वाले हैं, बता दें '83' में दीपिका, रणवीर के किरदार यानी कपिल देव पाजी की वाइफ रोमी भाटिया का किरदार निभाती नज़र आएंगी.
कबीर खान के निर्देशन में बन रही '83' अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी मगर फ़िलहाल बात हो रही रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की 'गली बॉय' की जिसे लेकर ताज़ा खबर ये आई है की भारत में ज़बरदस्त कमाई करने के बाद अब ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म जापान में भी रिलीज़ के लिए तैयार है.
इस खबर को लेकर रणवीर सिंह ने कहा की 'मैं बेहद खुश और गर्वित हूँ कि फिल्म गली बॉय जापान में रिलीज होने जा रही है. मैं जापान कभी गया नहीं हूँ मगर उगते सूरज के इस देश के बारे जान, सुनी और देखि बहुत सी बातें हैं. किसी दिन वहां जाना ज़रूर चाहूँगा. जापान में गली बॉय का रिलीज होना हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व का पल है. उम्मीद है कि वहां के लोग भी इसे देखेंगे और फिल्म उन्हें पसंद आएगी'.
बता दें की गली बॉय में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट के साथ ही सिद्दंथ चतुर्वेदी, कल्कि कोच्लिन, विजय राज़ और विजय वर्मा ने भी अहम् किरदार निभाये थे जिनके लिए सभी को खूब सराहना भी मिलती थी खासकर रणवीर, अलिया और सिद्धांत को.
84 करोड़ के बजट पर बनी गली बॉय ने भारत में लगभग 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म को डायरेक्ट किया था ज़ोया अख्तर ने और प्रोड्यूस किया था रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर ने. फिल्म अगले महीने जापान में रिलीज़ की जाएगी.
Monday, September 09, 2019 12:36 IST