तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग शुरू

Tuesday, September 10, 2019 15:12 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ 'मुल्क' जैसी फिल्म में में कर काम कर चुकी तापसी पन्नू एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं, बात हो रही तापसी की आगामी फिल्म 'थप्पड़' की जिसमे वे मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही की इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी है.

तापसी ने कुछ देर पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे वे अपने किरदार में पंजाबी सलवार सूट पहने बैठी हाथ में कुछ कागज़ और एक कलम लिए सीरियस अवतार में नज़र आ रही हैं-



'थप्पड़' एक वुमन सेंट्रिक ड्रामा फिल्म होगी जिसमे तापसी एक मिडल क्लास लड़की का किरदार निभाती नज़र आएंगी. तापसी का कहना है की यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करती यह फिल्म रिलीज़ भी अगले साल 6 मार्च को वुमंस डे के पास ही की जाएगी.

अपनी फिल्मों में मज़बूत किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू इसके साथ ही एक और वुमन सेंट्रिक फिल्म 'रश्मी राकेट' में भी एक एथलीट की मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएंगी, फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं आकर्ष खुर्राना. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

तापसी की हालिया रिलीज़ जगन शक्ति के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर 'मिशन मंगल' थी जिसमे वे एक साइंटिस्ट का किरदर निभाती दिखी थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ़िलहाल 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.
'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: राम चरण-स्टारर कहानी तोड़ सकती है ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' का बड़ा रिकॉर्ड!

बीते दिन 10 जनवरी को राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगु इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' को बड़े पर्दे

Saturday, January 11, 2025
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT