फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक शर्मा ने और सोनम के साथ मुख्य भूमिका में दिखे हैं दुलकर सलमान. फिल्म के ट्रेलर को ठीक - ठाक रेस्पौंस मिला था जिसे देख कर सभी ट्रेड पंडितों को यही लगा था की सोनम जैसी बड़ी एक्ट्रेस के कारण यह फिल्म ठीक ठाक बिज़नस कर ही लेगी मगर ऐसा होता तो दूर, यह फिल्म अपनी लागत तक तक वसूल करने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ चुकी है.'
द ज़ोया फैक्टर ने, पहले दिन सिर्फ 70 लाख रुपये की कमाई की है, जी हाँ 70 लाख! अगले दिन भी सोनम की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंगती नज़र आई और इसने लगभग 85 लाख रुपये की बिज़नस किया और तीसरे दिन भी शुरूआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने बस 70 लाख के आस पास की ही कमाई की है.
सोनम कपूर की यह फिल्म बॉक्स पर पानी भी नही मांग पायी है और यहीं इसका अंत है क्यूंकि आंकड़ों जब वीकेंड पर इतने हैं तो वीकडेज़ पर नज़र न ही डाली जाए तो बढ़िया रहेगा. फिल्म के पिटने की वजह अच्छा कंटेंट न होने के साथ ही 'छिछोरे' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों का अब भी थिएटर्स में चलना भी है जो की लोगों को पसंद आ रही हैं और लोग इन्हें ही देखना पसंद कर रहे हैं.
बता दें की द ज़ोया फैक्टर में, सोनम कपूर के साथ ही दुलकर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी जैसे अभिनेताओं ने भी अहम् भूमिकाएँ निभायी हैं और अनिल कपूर भी इसमें गेस्ट रोल में नज़र आये थे.