अनुष्का की इन अचीवमेंट्स को देखते हुए फार्च्यून इंडिया ने उन्हें अपनी 2019 की भारत की सबसे पावरफुल लेडीज की लिस्ट में शामिल किया है. जी, अनुष्का इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे यंग महिला हैं और साथ ही वे इस लिस्ट में शामिल अकेली बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं.
फार्च्यून इंडिया की इस लिस्ट में अपने काम से लोगों पर अपनी छाप छोड़ने वाली फीमेल्स को शामिल किया जाता है. फार्च्यून का अनुष्का को इस लिस्ट में शामिल करने के बारे में कहना था की "अनुष्का अपनी क्लोथिंग लाइन 'नुष' के साथ ही 'नीविया', 'एल 18', 'मिन्त्रा' और 'लावी' जैसे ब्रैंड्स का भी चेहरा हैं. साथ ही अनुष्का ने 25 साल की उम्र में अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट सिल्म्स भी स्थापित किया था जिसके ज़रिये वे अब तक तीन फ़िल्में 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं और तीनो फिल्मों ने लगभग 40 करोड़ रूपए की कमाई भी की थी".
इसके साथ ही अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड के अलावा नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर 'बुलबुल' नाम की एक फिल्म भी बना रही हैं. बता दें की अनुष्का शर्मा आखिरी बार फ़िल्मी परदे पर शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ, आनंद राइ के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी और तब से अनुष्का ने बही तक कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है.