फार्च्यून इंडिया 2019 की मोस्ट पावरफुल महिलाओं में से एक, अनुष्का शर्मा!

Monday, September 23, 2019 15:14 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
शाहरुख़ खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं. अनुष्का एक अभिनेत्री होने के साथ - साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं, एक बिज़नसवुमन भी हैं, एक एक्टिविस्ट भी हैं और अपने फैन्स के दिलों पे राज भी करती हैं.

अनुष्का की इन अचीवमेंट्स को देखते हुए फार्च्यून इंडिया ने उन्हें अपनी 2019 की भारत की सबसे पावरफुल लेडीज की लिस्ट में शामिल किया है. जी, अनुष्का इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे यंग महिला हैं और साथ ही वे इस लिस्ट में शामिल अकेली बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं.

फार्च्यून इंडिया की इस लिस्ट में अपने काम से लोगों पर अपनी छाप छोड़ने वाली फीमेल्स को शामिल किया जाता है. फार्च्यून का अनुष्का को इस लिस्ट में शामिल करने के बारे में कहना था की "अनुष्का अपनी क्लोथिंग लाइन 'नुष' के साथ ही 'नीविया', 'एल 18', 'मिन्त्रा' और 'लावी' जैसे ब्रैंड्स का भी चेहरा हैं. साथ ही अनुष्का ने 25 साल की उम्र में अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट सिल्म्स भी स्थापित किया था जिसके ज़रिये वे अब तक तीन फ़िल्में 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं और तीनो फिल्मों ने लगभग 40 करोड़ रूपए की कमाई भी की थी".

View this post on Instagram

Everyone's expression over the weekend 🤭

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on



इसके साथ ही अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस से बॉलीवुड के अलावा नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर 'बुलबुल' नाम की एक फिल्म भी बना रही हैं. बता दें की अनुष्का शर्मा आखिरी बार फ़िल्मी परदे पर शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ, आनंद राइ के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' में नज़र आई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी और तब से अनुष्का ने बही तक कोई नयी फिल्म साइन नहीं की है.
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT