जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान और अध्ययन सुमन जल्द ही हंगामा प्ले के ओरिजनल शो 'डैमेज्ड' के नये सीजन में लीड भूमिकाएं निभाते नज़र आयेंगे। यह एक सायकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है जिसमें सुपरनैचुरल जैसी चीजों का तड़का है। अपने चर्चित किरदारों, कोमोलिका ('कसौटी जिंदगी के') और अक्षरा ('ये रिश्ता क्या कहलाता है') की वजह से घर-घर में मशहूर हुई, हिना इसमें गौरी बत्रा की भूमिका निभाने वाली हैं। वह एक टूरिस्ट गेस्टहाउस की मालकिन है, जिसने दुनिया से काफी सारे राज छुपाकर रखे हैं। सिंगर के तौर पर 'आया ना तू' और 'सोनियो 2.0' के साथ शानदार सफलता पाने के बाद, अध्ययन सुमन, आकाश बत्रा की भूमिका में दिखेंगे। वह भी इस गेस्टहाउस में एक पार्टनर के तौर पर है। यह शो अपने प्रोडक्शन चरण में है और जल्द ही हंगामा प्ले पर रिलीज होने वाला है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए हिना खान कहती हैं, ''मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इस तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका मिला, जिन्हें कि अब काफी प्रसिद्ध माना जाता है। मैं अपने फैन्स और दर्शकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इतने सालों तक मेरे काम को पसंद किया और मुझे सपोर्ट किया। मैं 'डैमेज्ड' 2 का हिस्सा बनकर बहुत ही खुश हूं। जहां तक इस किरदार और इसके फॉर्मेट की बात है यह काफी अनूठा और चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह कहानी कुछ ही एपिसोड्स में समेटी गयी है। मुझे पूरा विश्वास है कि जब यह शो रिलीज होगा, दर्शक इसे जरूर देखेंगे।''
अध्ययन सुमन अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ''डैमेज्ड' सीजन 2 ड्रामा, थ्रिलर और सुपरनैचुरल का एक अनोखा मेल है। यह कहानी दिलचस्प है और यह दर्शकों को देखने के लिये मजबूर करेगी। मुझे यह देखने का बेसब्री से इंतजार है, जब यह हंगामा प्ले पर यह उपलब्ध होगा।''
'डैमेज्ड' का सीजन 1 एक फीमेल सीरियल किलर को लेकर एक मनोवैज्ञानिक क्राइम ड्रामा था। उसमें अमृता खानविलकर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। नई कास्ट के साथ सीजन 2 की कहानी बिलकुल नयी है।
एकांत बाबानी द्वारा निर्देशित 'डैमेज्ड' का सीजन 2 जल्द ही हंगामा प्ले पर स्ट्रीम होने के लिये उपलब्ध होगा।
Wednesday, September 25, 2019 11:55 IST