ऐश्वर्या राय बच्चन, जो की अवार्ड विन्निंग निर्देशक, मणि रत्नम के साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जल्द ही उनकी आगामी तमिल फिल्म 'पोनियिन सेल्वन' में मुख्य भूमिका में दिखेंगी, इसका खुलासा ऐश्वर्या ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया.
ऐश्वर्या इससे पहले मणि रत्नम की फिल्मों 'इरुवर', 'गुरु' और 'रावण' में नज़र आ चुकी हैं और यह उनकी मणि रत्नम के साथ चौथी फिल्म होगी. लेकिन, बात ये नहीं है, बात ये है की ऐश्वर्या इस फिल्म में हमें डबल रोल निभाती नज़र आएंगी. जी, वह नंदिनी और नंदिनी का माँ, रानी मंदाकिनी देवी के किरदारों में दिखेंगी और मन्दाकिनी का किरदार गूंगा होगा.
ऐश्वर्या इस फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं. उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी और कहानी सुनते ही उन्होंने झट से फिल्म के लिए हाँ कर दी. मणि रत्नम की यह पीरियड ड्रामा फिल्म, लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति की लिखी किताब 'पोनियिन सेल्वन' पर आधारित होगी.
पोनियिन सेल्वन का निर्माण, 'रोबोट 2.0' जैसी फिल्म प्रोड्यूस करने वाला प्रोडक्शन हाउस लायका प्रोडक्शन्स द्वारा किया जाएगा. फिल्म में ऐश्वर्या राइ के साथ, चियां विक्रम, जयम रवि, अथर्व मुरली, नसीर, सत्यराज, नयनतारा, अनुष्का शेट्टी, कीर्ति सुरेश, अमला पॉल और राशी खन्ना भी नज़र आएँगे.
बतौर अभिनेत्री ऐश्वर्या की आखिरी बॉलीवुड फिल्म अतुल मंजरेकर के निर्देशन में बनी 'फन्ने खां' थी, जिसमे ऐश, अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी.
Thursday, September 26, 2019 14:29 IST