कहानी आगे बढती है 2019 में, जहाँ इन सभी किरदारों को दोबारा जन्म हो चूका है और हैरी (अक्षय कुमार) को अपने पिछले जन्म के बारे में सब याद आ जाता है और वह अपने पिछले जनम के बाकि साथियों को ढूंढ कर, वापस सबको आपस में मिलाना चाहता है लेकिन पिछले जन्म की जोड़ियाँ इस जन्म में बदल चुकी हैं और इस काम में हैरी को जो दिक्कतें आती हैं वो कहानी में एक मजेदार मोड़ ले आती हैं. देखिये -
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvZ2NISDM0Y0VsM1k=
ट्रेलर बहुत ही फनी और मजेदार है और साथ ही विज़ुअल्स और वीऍफ़एक्स भी बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के हैं, जिससे एक बात साफ़ है की हाउसफुल 4 का बजट काफी बड़ा होगा. फिल्म के ग्रैंड सेट और जो थोड़ा बहुत एक्शन है, वो आपको `बाहुबली` की भी याद दिलाता है.
सभी कलाकार अपने - अपने किरदारों में अच्छे लग रहे हैं और कॉमेडी सीन्स भी बढ़िया दिखाई दे रहे हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार ट्रेलर में कुछ सेकंड की प्रेजेंस में भी अपनी छाप छोड़ता नज़र आ रहा है. कुल मिलकर दिवाली पर इस बार अक्षय कुमार और टीम धमाका करने के लिए तैयार हैं.
`हाउसफुल 4` का निर्देशन किया है फरहाद समजी ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडीओज़ और नडीआड़वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बूबी देओल, राणा दग्गुबती, चंकी पाण्डेय, रणजीत, बोमन ईरानी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नज़र आएँगे. हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.