बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार 'विजू खोटे' अब हमारे बीच नहीं रहे. विजू काफी समय से कई बिमारियों से जूझ रहे थे, आज सुबह विजू का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया. उनके रिश्तेदारों ने बताया की उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
गौरतलब है की बॉलीवुड के वेटेरन कलाकार विजू खोटे, सबसे ज्यादा, फिल्म 'शोले' में 'कालिया' का किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे. जिसके बाद उन्हें देशभर में प्रसिद्धि मिली थी.
विजू ने अपने 50 साल से ज्यादा लम्बे बॉलीवुड करियर में 'शोले' के साथ - साथ, 'अंदाज़ अपना - अपना', 'चाइना गेट', 'क़यामत से क़यामत तक' और भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और साथ ही विजू मराठी सिनेमा में भी कई फिल्मों में नज़र आ चुके थे.
'कालिया' के किरदार के साथ ही विजू को अंदाज़ अपना अपना के 'रोबर्ट' के किरदार के लिए भी जाना जाता है. विजू ने बॉलीवुड में कदम, 1968 में आई फिल्म 'अनोखी रात' से रखा था और उनकी आखिरी फिल्म थी 2018 में आई 'जाने क्यूँ दे यारों'.
विजू अब चाहे हमारे बीच नहीं रहे मगर उनके परदे पर निभाये किरदार हमेशा अमर रहेंगे, जब तक बॉलीवुड सिनेमा रहेगा उन्हें और उनके किरदारों को हमेशा याद किया जाएगा.
Monday, September 30, 2019 12:39 IST